कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि शुक्रवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।
नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर 7 नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में सिरसा में ईरा ग्रुप रिहायशी कॉलोनी बरनाला रोड़ (01666-247300), मंडी डबवाली के एकता नगर गली नंबर-एक नजदीक डा. ओम प्रकाश शर्मा (01666-222784), फ्रेंड्स कॉलोनी गली नंबर 8 (01666-243459), खंड डबवाली के गांव पाना नजदीक राजकीय मिडल स्कूल (सरपंच 94164-05049, ग्राम सचिव 98752-00068), खंड सिरसा के गांव चत्तरगढ पट्टी झोपड़ा रोड़ (94161-07504), खंड रानियां के गांव धनूर (सरपंच 90506-68394, ग्राम सचिव 94681-70640) व मंडी कालांवाली के वार्ड नंबर 12 डुंगर पटवारी वाली गली (01696-222014) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।
सिरसा न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कंटेनमेंट जोन का किया विस्तार :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि गत 18 अगस्त को सिरसा के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कोरोना संक्रमण का मामला आने पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। अब इसी कॉलोनी में नया मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन का विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन का विस्तार अनिल सिहाग के मकान नंबर 564 से आत्म प्रकाश खट्टïर के मकान नंबर 561 (एक तरफ) व शरन कुमार के मकान नंबर 525 से न्यू हाउसिंग बोर्ड पार्क तक किया गया है।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।