*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

ओढां में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की होने वाली प्रगति रैली में उमड़ेगी रिकॉर्ड भीड़ : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 21 मई।

For Detailed News


हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि आगामी 29 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सिरसा के ओढां में होने वाली प्रगति रैली ऐतिहासिक होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा जिले के विकास के लिए अनेकों सौगात देंगे। बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की कार्यशैली से जिला सिरसा की जनता भली भांति परिचित है और इसी को देखते हुए 29 मई की रैली में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ेगी।


यह बात बिजली मंत्री ने शनिवार को सिरसा स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला सिरसा में 368 करोड़ रुपये लागत की 38 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया था। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा आमजन व किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई है जिससे आमजन को सरलता से उनका लाभ मिले। सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली पर मुहर लगाने के लिए निश्चित रुप से ओढां की प्रगति रैली में रिकॉर्ड भीड़ उमड़ेगी। प्रगति रैली को लेकर जिला के लोगों में बेहद उत्साह का माहौल है और रैली की तैयारियों को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


बॉक्स : प्रगति रैली की सफलता के लिए बिजली मंत्री 22 मई से करेंगे धुआंधार दौरे
बिजली मंत्री के सचिव जगसीर ने बताया कि बिजली मंत्री 22 मई को प्रात: 10.00 बजे कालांवाली की पुरानी अनाज मंडी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे गांव फतेहपुरिया नियामत खां में लाइब्रेरी, हैंडबॉल ग्राउंड व जिम का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा सांय 5 बजे गांव दड़बी के शहीद उधम सिंह कंबोज धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक कर रैली की सफलता के लिए दिशा निर्देश देंगे।