एसडीएम ने समाधान शिविर में जिला के लोगों की सुनी समस्याएं
-भागचंद दमदमा की शिकायत पर पिंजौर थाना एसएचओ को पर्चा दर्ज करने के दिए निर्देश
-एसडीएम ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश
पंचकूला, 17 दिसंबर- एसडीएम श्री गौरव चैहान ने भागचंद दमदमा की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए पिंजौर थाना एसएचओ को पर्चा दर्ज करने के निर्देश दिए।
श्री गौरव चैहान लघु सचिवालय के सभागार में आज समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में समाधान शिविर जिला के लोगों की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए आयोजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस उपायुक्त कार्यालय के सभागार में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे है। यदि किसी जिलावासी को किसी किस्म की समस्या है वो समाधान शिविर में आकर अपनी समस्या रख कर उसका तुरंत निवारण करवा सकता है।
उन्होंने एमसी मोनिका और ग्रामीणों की बिजली के तार घरो के उपर से जाने व उन्हें घरों के उपर से हटवाने की मांग पर कार्रवाही करते हुए संबंधित बिजली अधिकारी को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्री चैहान ने गांव बडियाल भोज नग्गल ब्लाॅक मोरनी के पृथ्वी सिंह व ग्रामीणों की मांग पर बरसाती नाले का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर पुलिया बनाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
एसडीएम श्री चैहान ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पब्लिक हैल्थ, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास एवं पंचायत विभाग, मत्स्य पालन विभाग, बागवानी, कृषि, टाउन कंट्री प्लानिंग और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।