*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 13 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय व नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा 10 समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही सात समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में 10 शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित सात शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-15 निवासी रामचन्द्र जिन्दल ने दो बार भरे गए टैक्स को अगले वर्ष में एडजेस्टर करने की गुहार लगाई। सेक्टर-19 निवासी नीना निन्दवानी ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट करने की अपील की। महेशपुर निवासी कविता देवी ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी में अपने मकान का तीसरा फलोर शामिल करवाने की गुहार लगाई। सेक्टर-25 निवासी जगमेर ने टैक्स राशि को ठीक करवाने की अपील की है। देवी नगर निवासी मनीष ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी में एरिया ठीक करवाने की गुहार लगाई है। भारत नगर कालका निवासी सुखमिन्द्र ने स्ट्रीट लाइटें ठीक करवाने बारे, राम नगर कालका निवासी हुकम चंद, संजय गुप्ता और गुरचरण ने प्रॉपर्टी आईडी में सुधार करवाने की अपील की। मानकपुर देवी लाल निवासी जगत सिंह ने नगर परिषद कालका की जमीन से कब्जा हटवाने की गुहार लगाई।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com