*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

एडीसी ने फुल ड्रेस फाईनल रिहर्सल का किया अवलोकन

-वाॅर ममोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धासुमन किए अर्पित

-विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम व डम्बल व पीटी शो का किया अवलोकन

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में  फुल ड्रेस फाईनल रिहर्सल के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया व पुलिस, आईटीबीपी व अन्य टुकड़ियों की मार्च पास्ट की सलामी ली।
इससे पूर्व अतिरिक्त उपायुक्त ने डी सी पी हिमाद्री कौशिक के साथ सेक्टर-12  वाॅर ममोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

फूल ड्रेस रिहल्सल में विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों ने बहुत ही शानदार पीटी व डम्बल शो का प्रदर्शन किया। स्कूली विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 की छात्राओं द्वारा गुलाबी सरारा, पंजाबी जूती, हरियाणवी वेलकम, फ्यूजन डांस प्रस्तुत किया। इसके उपरांत सार्थक माॅडल स्कूल सेक्टर-12ए पंचकूला की छात्राओं ने पड़ोसी राज्य का प्रसिद्ध पंजाबी गिद्धा की खुबसूरत प्रस्तति दी। यूनियन इंटरनेशनल स्कूल पिंजौर की छात्राओं ने देश रंगीला, मिले सूर मेरा तुम्हारा, वंदे मातरम की एक्शन डांस के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। इसके उपरांत भवन विद्यालय सेक्टर-15 ने देश के विभिन्न राज्यों की एकता में विभिन्नता को दर्शाने वाले  फाॅक डांस इनमें  गुजरात का डांडिया, हिमाचल की नाटी, असम की बिहू, अंडेमान निकोबार की घर घर में भारत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसके उपरांत राजकीय विद्यालय सेक्टर-26 की छात्राओं ने दुनिया के मै भारत, भारत में हरियाणा नामक नृत्य के माध्यम से दर्शकों की तालिया बटोरी। इसके उपरांत सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर-16 के छात्र छात्राओं ने पंजाबी भंगडा की शानदार प्रस्तुति दी।  राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 के बच्चों ने राष्ट्रीय गान पेश कर फाईनल रिहर्सल कार्यक्रम को सम्पन्न किया।

फाईनल ड्रेस रिहर्सल में परेड कमांडर एसीपी आशीष कुमार के नेतृत्व में आईटीबीपी भानू की प्लाटून कमांडर एसआई रेणू कुमारी, हरियाणा पुलिस पंचकूला पीएसआई विजेंद्र कुमार, हरियाणा महिला पुलिस पंचकूला एएसआई शिवानी, हरियाणा गृह रक्षकदल के सब इन्सपेक्टर ईश्वरी दत्त, एनसीसी जूनियर विंग कैडेट की नेहा गुप्ता, एनसीसी जूनियर डिविजन कैडेट का गौरव कुमार, भवन विद्यालय सेक्टर-15 के यशवंत सिंह, सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल सेक्टर-16 के अयान सैनी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 की एनसीसी सीनियर विंग की नेहा, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-14  की एनसीसी सीनियर  विंग की रूचिता, राजकीय कन्या विद्यालय सेक्टर-15 की गल्र्स गाईड टीम की अकांशा, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 पंचकूला हिमांगी के नेतृत्व में मार्चपास्ट किया।  अतिरिक्त उपायुक्त ने मार्च पास्ट की सलामी  ली।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कौशिक, एएसपी मनप्रीत सिंह, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक तथा अन्य अधिकारियों ने फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

https://propertyliquid.com