IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

एचटेट परीक्षा सफल व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए करें पुख्ता प्रबंध : नगराधीश गौरव गुप्ता

परीक्षा केंद्रों में बायोमीट्रिक सिस्टम, मेटल डिटेक्टर, जैमर व सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करें सुनिश्चित :


एचटेट परीक्षा के लिए जिला में बनाए 14 परीक्षा केंद्र, 10 हजार 68 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा


सिरसा, 15 दिसंबर।

For Detailed News-


नगराधीश गौरव गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 18 व 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के सफल व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं। सभी परीक्षा केंद्रों में बायोमीट्रिक सिस्टम, मेटल डिटेक्टर, जैमर और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें और के साथ-साथ कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए।
नगराधीश बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 18 व 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के मद्देनजर स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में उप पुलिस अधीक्षक धर्मवीर, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों के संचालक मौजूद थे।

https://propertyliquid.com
उन्होंने कहा कि केंद्रों में परीक्षार्थी के प्रवेश के समय उसकी गहनता से जांच की जाए और फोटो व बायोमीट्रिक सिस्टम के माध्यम से उसकी पहचान सुनिश्चित करें ताकि फर्जी परीक्षार्थी न पहुंचे। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ जैमर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ड्यूटी के दौरान पूरे स्टाफ के पास परीक्षा केंद्रों के संचालकों द्वारा जारी फोटो व हस्ताक्षर युक्त पहचान पत्र जरुर हो और ड्यूटी के अलावा कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र में मौजूद नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में कमरों में दीवार घड़ी की व्यवस्था की जाए। परीक्षा समाप्ति के आधा घंटा पहले घंटी बजायें ताकि परीक्षार्थियों को समय की जानकारी मिल सके। परीक्षा केंद्रों में महिला पुलिस की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड की हिदायतों अनुसार महिला परीक्षार्थियों को मंगलसूत्र पहनने व बिंदिया लगाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करवाई जाए।


उन्होंने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल तीन की परीक्षा आगामी 18 दिसंबर को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 5:30 बजे, लेवल दो की परीक्षा 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक तथा लेवल एक की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक जिला में बनाए गए विभिन्न 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इन परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार 68 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी मोबाइल फोन व अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकते। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।