MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

एक साथ 14 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा, 1 जुलाई।


                जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटीव मामले सामने आने पर प्रशासन द्वारा 14 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे, अब निर्धारित अवधि पूरी होने पर सभी प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित कर दिया है। इन क्षेत्रों के कंटेनमेंट मुक्त होने के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के साथ लगते एरिया को भी बफर जोन मुक्त कर दिया है। अभी ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा में स्थानीय रानियां रोड़ वार्ड नम्बर 24, गली मोचीयांवाली नोहरिया बाजार, बेगु रोड़ स्थित गली नम्बर 6 वार्ड नम्बर 14, कंगनपुर रोड़ स्थित आरे वाली गली, एमसी कॉलोनी, शिव चोक पर भगत सिंह पार्क के पीछे, डबवाली में हुड्डïा कॉप्लेक्स नजदीक बीएसएनएल एक्सचेंज, वार्ड नम्बर 7 प्रेम नगर, खंड नाथूसरी चोपटा के गांव माखोसरानी, खंड बड़ागुढा का गांव नागोकी, खंड सिरसा का गांव कोटली, जेल कॉलोनी सिरसा, जिला जेल सिरसा, ऐलनाबाद खंड का गांव निमला क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त किया है। प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….