Road Closed

एक दिवसीय क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सटीक, समयबद्ध व विश्वसनीय आंकडे ही सुशासन की नींव – मनोज कुमार, गोयल

For Detailed

पंचकूला, 4 नवंबर- निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग में जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री मनोज कुमार गोयल ने बताया कि सटीक, समयबद्ध व विश्वसनीय आंकडे ही सुशासन की नींव होते हैं।

श्री गोयल सेक्टर-4 स्थित योजना भवन में आयोजित एक दिवसीय क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित अधिकरियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश प्रदेश को विकसित बनाने में आंकडों का महत्वपूर्ण योगदान होता है, हर कर्मचारी को आंकडों के संकलन व विशलेषण की सही जानकारी होनी चाहिए ताकि उससे सही परिणाम आगे आ सके।

मौके पर उपस्थित अतिरिक्त निदेशक श्री राजेन्द्र कुमार मोर, तथा श्री जगदीश जलंधरा, संयुक्त निदेशक ने बताया कि आज से हरियाणा के सभी जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। यह कार्यक्रम पूरे माह राज्यभर में चलेगा। आज इस कार्यशाला का पंचकूला से आयोजन शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में राज्य के लगभग 1200 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाऐगा।

इस कार्यक्रम का उद्धेश्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के बीच समन्वय को और सुदृढ़ करना तथा आंकडों के संकलन और रिपोर्टिंग प्रक्रिया की समझ को बढ़ाना है ताकि विकास योजनाओं, नीति निर्माण और प्रगति के मूल्यांकन के लिए गुणवत्तापूर्ण आंकडे प्राप्त किए जा सकेें।

उपनिदेशक सुश्री लक्की अरोड़ा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि विभाग द्वारा राज्य की आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति की गति को दर्शाने वाले मुख्य संकेतको की गणना नियमित रूप की जाती है। ये संकेत राज्य की प्रगति का आकलन करने और साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण में अत्यंत उपयोगी है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञ श्रीमती दविन्द्र कौर, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र द्वारा गुणवत्तापूर्ण डेटा संकलन, रिपोर्टिग में सुधार सम्बन्धित विषय में उपयोगी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों को सुनियोजित डाटा तथा रिपोर्ट तैयार करने बारे प्रशिक्षित किया गया।

जिला सांख्यिकीय अधिकारी, श्री सुनील कुमार जाखड ने आगामी शुरू होने वाले जनगणना के बारे मे ंजिला के सभी प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी एवं उनको बडे ही सरल ढंग से प्रशिक्षण दिया एवं  भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद भी किया।

https://propertyliquid.com