State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

एक ईंट शहीद के नाम संस्था ने पीजीआई के बाहर लगाया लंगर

चंडीगढ़।  

For Detailed


एक ईंट शहीद के नाम अभियान की तरफ से पीजीआई के बाहर जरूरतमंद लोगों के लिए लंगर लगाया गया। लंगर सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो 9 बजे तक जारी रहा। इस दौरान पीजीआई के बाहर मरीजों, उनको दिखाने आये तमीरदारों और मजदूरों को लंगर वितरित किया गया।  


इस संबंध में अभियान की महासचिव अनु पसरीचा ने बताया कि शहीद सैनिकों की याद में ये लंगर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि समय समय पर उनकी तरफ से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिसके जरिए देश की सुरक्षा में लगे शहीद सैनिकों को याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सब का ये फर्ज बनता है कि लोगों के सहायता के लिए कुछ करें। पीजीआई के बाहर पड़ोसी राज्यों समेत अन्य जगहों से लोग मरीजों को दिखाने के लिए आते हैं। इस सभी के लिए ही ये लंगर लगाया गया था और आने वाले दिनों में ऐसी ही और लंगर भी लगाए जायेंगे। इस मौके पर इश्मीत कौर, सीमा, मीनाक्षी आदि मौजूद थे। 

ttps://propertyliquid.com/