उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय मोरनी में सुनी जनसमस्याए
अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही किया समाधान
* महीने में एक बार मोरनी में जनता दरबार के माध्यम से स्थानीय लोगों की सुनेंगे समस्याएं और उनका करेंगे समाधान- उपायुक्त*
पंचकूला, 05 अक्तूबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय मोरनी में जनसमस्याए सुनी और अधिकतम का मौके पर ही समाधान किया और अन्य शिकायतों के निवारण के लिए मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे महीने में एक बार मोरनी में जनता दरबार के माध्यम से स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा और कालका की पूर्व विधायिका एवं बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित थी।
उपायुक्त ने कहा कि मोरनी निवासियों की सभी समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि लोग जनता दरबार में उनके समक्ष शिकायतें रख सकते है और इसके अलावा वे उनके कार्यालय में आकर भी अपनी समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत करवा सकते है। अगले माह मोरनी में आयोजित होने वाले जनता दरबार में सभी जिलाधिकारियों के साथ-साथ एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे ताकि मोरनी के लोग अपने घरद्वार पर ही इस कार्यालय से संबंधित कार्य करवा सकें।
बरसात की वजह से सडको पर मलबे के कारण यातायात अवरूद्ध होने की शिकायत पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने लोेक निर्माण विभाग (भवन एवं सडके) के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर मलबे को हटाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इसके अलावा जंहा सडके क्षतिग्रस्त हुई है उन्हें जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि इस बार भारी बरसात की वजह से पहाडी क्षेत्र मोरनी में सडकों के अलावा रिहायशी मकानों को भी नुकसान हुआ है और जिन लोगों ने नुकसान का ब्यौरा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड किया है उन्हे मुआवजा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, लोक निर्माण विभाग और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी शीघ्र ही मोरनी में प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लेंगे।
उपायुक्त ने ढाणियों में पीने के पानी की समस्या का समाधान करते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को ढाणियों में निबार्द जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जंहा जंहा बूस्टिंग स्टेशन बंद पडे है उन्हे शीघ्र अति शीघ्र ठीक करवाया जाए। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का इस क्षेत्र के विकास पर विशेष फोकस है। उन्होने गांव मोरनी में पुरानी एससी धर्मशाला के स्थान पर सामुदायिक भवन के निर्माण की प्रकिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि 2014 में श्री मनोहर लाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद मोरनी क्षेत्र में जितने विकास कार्य हुए है उतने पहले कभी नही हुए। नई सडको का निर्माण किया गया और 110 ढाणियों में बिजली के कनेक्शन दिए गए। इसके अलावा मोरनी क्षेत्र में विद्याार्थियों को शिक्षा के लिए दूर न जाना पडे, इसके लिए अनेक स्कूलों को अपग्रेड किया गया।
इस अवसर पर बीडीपीओ मोरनी अंकुर, डीएफओ बीएस राघव, लोक निर्माण विभाग के कार्याकारी अभियंता गौरव जैन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र, हरियाणा रोडवेज के ट्रैफिक मेनेजर व्योम शर्मा, पंचायत समिति की चैयरमेन निशा ठाकुर, वाइस चैयरमेन अंजना, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य पवन धीमान, पंचायत संस्था मोरनी के प्रधान पंचपाल, ब्लाक समिति के सदस्य, सरपंच और स्थानीय लोग उपस्थित थे।