*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन की तैयारियों का लिया जायजा

हरियाणा के मुख्यमंत्री ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

श्री सारवान ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दिए उचित दिशा-निर्देंश

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में ट्राइडेंट हिल्स पिंजौर में आयोजित होने वाली ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन स्थल का दौरा किया।


श्री सारवान ने ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उचित दिशा-निर्देंश दिए।


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, डीसीपी सुमेर प्रताप ंिसह, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी जिला परिषद के सीईओ श्री गगनदीप सिंह उपस्थित थे।


उपायुक्त ने बताया कि 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में ट्राइडेंट हिल्स में होने वाली ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत कर ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्री सारवान ने बताया कि ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन में जिला पंचकूला से लगभग 8000 बच्चे व नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।


उन्होने बताया कि ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन ट्राइडेंट हिल्स से शुरू होकर लगभग 3 किलो मीटर लंबा सफर तय कर अमरावती स्कूल पहुंचेगी, इसके बाद अमरावती विद्यालय में बच्चों द्वारा बेहतरीन हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तृति व योगा का प्रर्दशन किया जाएगा। श्री सारवान ने बताया कि इस अवसर पर अमरावती विद्यालय में पंचकूला के एथलिटस को भी सम्मानित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com