उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने खेल महाकुंभ 2025 और लाडो लक्ष्मी योजना कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
24 सितंबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ -उपायुक्त
पंचकूला, 21 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी 24 सितंबर को ताऊ देवी लाल खेल परिसर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे और 25 सितंबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की एप का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री 25 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग की अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे।
उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज ताऊ देवी लाल खेल परिसर का दौरा कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि 24 सितंबर सेे ताऊ देवी लाल खेल परिसर सेक्टर-3 में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री की इसी सोच के अनुरूप खेल विभाग द्वारा खेल महाकुंभ का शैड्यूल इस तरह से तैयार किया गया है कि 25 सिंतबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के आयोजन से खेल प्रतिस्पर्धाओं पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंचकूला में खेल, स्वास्थ्य और सेवा का अदभूत संगम देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, जिला खेल अधिकारी नील कमल, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।