Applications invited for the operation of a Taekwondo Mini Centre in Panchkula under the Khelo India Scheme – District Sports Officer

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को किया सम्मानित

जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पोषण पखवाड़े का समापन

For Detailed News

पंचकूला, 5 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पोषण पखवाड़े के समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के  रूप विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा ने की।


इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी आगनवाडी कार्यकर्तायो को संबोधित करते हुए बताया गया की आगनवाडी कार्यकर्ता सरकार के लिए एक स्तम्भ की तरह काम कर रही है। पोषण पखवाडा में भी सभी ने अपना कार्य बखूभी निभाया है, उन द्वारा घर घर जा कर भी लोगो को पोषण के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी आगनवाडी कार्यकर्तायो का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें पोषण मग देकर समानित किया।  उपायुक्त ने जिला परियोजन अधिकारी एवं सुपरवाइजर को  पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में फलों के एवं औषधीय पौधों का वितरण कर किया।  


कार्यक्रम में पिंजौर व रायपुर रानी से महिला एवं बाल विकास परियोजन अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ठ व श्रीमती शशि सांगवान, पोषण जिला संयोजक मीनू एवं जिले की सभी सुपरवाइजर ने भाग लिया।  
कार्यक्रम में अंतर्गत हाट बाजार का भी आयोजन किया गया , जिसमें सभी ब्लॉक्स से आई हुई महिलायों द्वारा अपने सामान की प्रदर्शनी लगाई गई ।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा व पिंजौर व रायपुर रानी से महिला एवं बाल विकास परियोजन अधिकारी श्रीमती आरू वशिस्त व श्रीमती शशि सांगवान भी उपसिथत थे।