*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के संबंध में जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की, करी अध्यक्षता

-जिला में 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से ना रहे वंचित-उपायुक्त
-27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को चलाया जायेगा पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड
-जिला में 5 वर्ष तक की आयु के 70,603 बच्चें है, जिनमें 41,775 ग्रामीण क्षेत्र और 28,828 शहरी क्षेत्र के बच्चे शामिल है
-स्वास्थ्य विभाग द्वारा 509 स्थाई बूथ स्थापित करने के साथ-साथ 30 मोबाईल टीमो का किया जायेगा गठन

For Detailed News-

पंचकूला, 11 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि 27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड में जिला के 0 से 5 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाये ताकि इस आयु वर्ग का जिला का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे। जिला में 5 वर्ष तक की आयु के 70,603 बच्चें है, जिनमें 41,775 ग्रामीण क्षेत्र में और 28,828 शहरी क्षेत्र के बच्चे शामिल है।

For Detailed News-


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के लिये गठित जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है ताकि बच्चे इस भयानक बीमारी से बचे रहे। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के साथ साथ झुग्गी-झोपड़ियों, ईंट-भट्ठों, पोल्ट्री फार्मस, क्रैशर जोन व फैक्ट्री में रहने वाले बच्चों को भी इस अभियान के तहत कवर किया जाये ताकि जिला में 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे। बैठक में बताया गया कि डब्ल्यूएचओ द्वारा वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया जा चुका है।


 उन्होंने निर्देश दिये कि चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ अपने संबंधित क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक करें ताकि वे गांव के लोगों को अपने नजदीकी बूथ पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये प्रेरित कर सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आंगनवाॅडी कार्यकर्ता और सहायक इस पोलियो अभियान में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे और आंगनवाॅडियों में आने वाले अभिभावकों को पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ईंट-भट्ठो के मालिको से बैठक कर वहां काम करने वाले श्रमिकों के 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को एक स्थान पर इक्ट्ठा करना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें पोलियो की खुराक पिलाई जा सके।


बैठक में बताया गया कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में अलग अलग स्थानों पर 509 स्थाई बूथ स्थापित किये जायेंगे, जिनमें से 341 ग्रामीण क्षेत्र में और 168 शहरी क्षेत्र में शामिल है। इसके अलावा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये 30 मोबाईल टीमों का गठन भी किया जायेगा।

https://propertyliquid.


कोविड नियमों का पालन करते हुये इन-इन क्षेत्रों में घर-घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो खुराक
इंदिरा काॅलोनी, राजीव काॅलोनी, बूढ़नपुर, हरीपुर, अभयपुर, फतेहपुर और कुंडी, सकेतड़ी, भैंसा टिब्बा, नाडा, आशियाना सेक्टर-19, 20, 28, 26, औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 व 2 और सेक्टर-19
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित


एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, एसीपी ममता सौदा, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, डिप्टी सीएमओ मीनू सासन, डाॅ शिवानी, डाॅ. राजीव नरवाल, डीएफएससी नीरज शर्मा और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी।