*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-पंचकूला में 2 किसान उत्पादिक समूहों (एफ.पी.ओ.) का किया जाना है गठन-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 28 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


उपायुक्त ने बैठक में किसानों की आय बढाने के लिए भारत सरकार की महत्वकांशी योजना ‘सेंट्रल सेक्टर योजना’ पर चर्चा की। इस योजना के तहत पूरे देश में लगभग 10 हजार और हरियाणा में प्रथम चरण में 147 किसान उत्पादिक समूह (एफ.पी.ओ.) का गठन किया जाएगा। इसी कड़ी में पंचकूला में भी 2 किसान उत्पादिक समूहों का गठन किया जाना है।


जिला पंचकूला में पूव में भी बागवानी विभाग द्वारा 19 एफ.पी.ओ. का गठन किया जा चुका है। इनके माध्यम से किसानों को सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को 35 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक अनुदान राशि दी जाती है। बैठक में मुख्य रूप से अदरक तथा हल्दी के क्षेत्र को बढावा देने के तरीकों पर भी विचार किया गया।

https://propertyliquid.com


जिला उद्यान अधिकारी डॉ. अशोक कौशिक ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि अदरक के क्षेत्र को बढावा देने के लिए विभाग के माध्यम से अनुदान राशि बढाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि सुरेन्द्र सिंह यादव, एल.डी.एम. ब्रिजेश, पशुपालन विभाग के उप निदेशकउ अनिल बनवाला तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।