उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने लधु सचिवालय के सभागार में अंत्योदय सरल एवं राइट टू सर्विस एक्ट को लेकर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
पंचकूला, 6 अगस्त- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने लधु सचिवालय के सभागार में अंत्योदय सरल एवं राइट टू सर्विस एक्ट को लेकर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
बैठक में टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग, अर्बन एण्ड लोकल बाॅडीज़, कृषि विभाग, जिला कल्याण विभाग, उपमण्डल अधिकारी पंचकूला, उपमण्डल अधिकारी कालका, सिविल सर्जन पंचकूला, जिला सचिव-कम- परिवहन अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, वन विभाग, मतस्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, तहसीलदार, पंचकूला, कालका व रायपुररानी, नायब तहसीलदार, पंचकूला, बरवाला, कालका, मोरनी, रायपुररानी, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला, रायपुररानी, मोरनी व पिंजौर, सचिव मार्किट कमेटी, पंचकूला, बरवाल, रायपुरानी तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभागों से संबंधित दी जा रही सर्विसेज़ को लोगों को समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाएं ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राईट टू सर्विस एक्ट के तहत तय सीमा में सर्विसेज़ को या तो रिजेक्ट करे या उस पर कार्रवाई करते हुए सेवा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को प्रदान की जा रही सर्विसेज़ को देने का सरल माध्यम अपनाएं ताकि लोगों को जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सर्विसेज़ का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों को भी सचेत किया कि यदि वे आगामी बैठक में भी शामिल नहीं हुए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि अधिकारी आरटीआई एक्ट-2014 के तहत मांगी गई सूचनाओं को निर्धारित समय सीमा में प्रदान करना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आरटीआई एक्ट-2014 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंत्योदय सरल केन्द्र के माध्यम से जिला के लोगों को लगभग 235 सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं।
बैठक में एसडीएम ऋचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु नगराधीश सिमरनजीत कौर, एचएसवीपी की संपदा अधिकारी ममता शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर गोयल, आरटीओ अमरेन्द्र सिंह, एसीपी राजकुमार कोशिक, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता और अन्य संबंधित विभागों अधिकारी मौजूद थे।