*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य युद्वस्तर पर किया जा रहा है

पंचकूला 25 अगस्त। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य युद्वस्तर पर किया जा रहा है ताकि निर्धारित अवधि में सभी परिवारों के पहचान पत्र बनाकर लाभान्वित किया जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए 348 कमेटियों का गठन किया गया है। यह कमेटियां संबधित क्षेत्र में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए स्कूल की छात्राओं के अभिभावक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में पहुंच रहे हैं। इनके दस्तावेज जांचने का कार्य अध्यापकों व प्राध्यापक द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा सभी अभिभावकांे का तापमान जांच यंत्र के द्वारा चेक किया गया तथा सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। इसके अलावा हाथों को संक्रमण रहित करवाने के लिए सेनीटाईज का उपयोग किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि कमेटियों द्वारा कार्य संपूर्ण करने की प्रक्रिया स्कूल स्तर पर नियुक्त सिम सविता कंप्यूटर शिक्षक अनुपमा, सोनिया, जयबीर सिंह और लैब सहायक सुनीता के द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा अभिभावक अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मतदान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि लेकर नहीं पहुंच रहे हैं उन अभिभावकों से सभी दस्तावेजों के साथ आने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है।


उन्हांेने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार की देखरेख मे स्कूल स्तर पर गठित कमेटी वरिष्ठ प्राध्यापक नैनाशील, गुणमती, बसंत, जयवीर सिंह, कुलदीप सिंह, लीला, प्रीति और दिनेश परिवार पहचान पत्र जारी करने का कार्य 2 सितंबर तक हर संभव प्रयास से संपन्न करवाने का कार्य करेगी।