*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला वासियों से अपील की है कि मकान न0 2172 सैक्टर 15 निवासी सोनिया महाजन व अजय महाजन की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पोजिटीव आई है।

पंचकूला 16 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला वासियों से अपील की है कि मकान न0 2172 सैक्टर 15 निवासी सोनिया महाजन व अजय महाजन की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पोजिटीव आई है। इसके अलावा इस परिवार के सम्पर्क में आए हरीश महाजन, राखी महाजन, आशीष महाजन, मनीष महाजन मकान न0 1897 सैक्टर 15, सिखा गुप्ता, जिया महाजन, अंजु महाजन मकान न0 2172 की रिपोर्ट भी पोजिटीव पाई गई है।

https://propertyliquid.com/

इन परिवारों के सम्पर्क में रहे लोगों से अनुरोध है कि वे सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 के फ्लू केन्द्र में अपना टेस्ट अवश्य करवाएं। इसके अलावा इन परिवारों के सम्पर्क में रहे व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की हैल्प लाईन 1075, व मोबाईल हैल्पलाईन 8558893911 पर जानकारी दें, स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल युनिट उनके घर पर ही जाकर जांच करेगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाईड लाईन के मध्येनजर सैक्टर 15 को कंटेनमेंट एरिया घोषित करके हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा को ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है। इन दो हैल्पलाईन नम्बर 9417111752 व 9815717229 पर सैक्टर 15 का कोई भी नागरिक किसी भी आवश्यक सेवा के लिए सम्पर्क कर सकता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!