IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 238 व्यक्तियों के नमूने लेकर जांच हेतू भेजे गए जिनमें से 50 व्यक्तियों के नमूने आज भेजे गए है।

पंचकूला  8 अप्रैल  – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 238 व्यक्तियों के नमूने लेकर जांच हेतू भेजे गए जिनमें से 50 व्यक्तियों के नमूने आज भेजे गए है। 

उपायुक्त ने बताया कि भेजे गए नमूनों मंे से 77 के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 163 लोगों ने 28 दिन की अवधि पूरी कर ली है तथा अब तक 843 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से 278 व्यक्तियों ने होम क्वारंटीन किया गया है तथा 400 व्यक्तियों को जिला में बनाए शैल्टर होम में रखा गया है। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि नागरिक अस्पताल सैक्टर 6 में 71 व्यक्तियों   तथा कमाण्ड अस्पताल में 4 व्यक्तियों को दाखिल किया गया है। इसके अलावा नाडा साहेब गुरूद्वारे में 55, गुज्जर भवन में 27, सूद भवन में 4, जवाहर नवोदय विद्यालय मोली में 2 तथा गुरूग्राम एवं दिल्ली में एक एक व्यक्ति को क्वारंटीन किया गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!