आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आमजन से किया अंबाला में बनने वाले शहीद स्मारक के लिए 1857 की क्रांति से जुड़ी धरोहर रुपी वस्तुएं देने का आह्वïान

सिरसा, 15 फरवरी।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि 1857 की क्रांति की याद में वीर जवानों की बहादुरी एवं शहादत को नमन करने के लिए हरियाणा राज्य के अंबाला शहर में 22 एकड़ भूमि पर लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से भव्य और विशाल स्मारक का निर्माण किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

              उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति के पास उनके पूर्वजों की धरोहर के रूप में 1857 की क्रांति से संबंधित कोई भी वस्तु जैसे राइफल, बंदूक, पिस्टल, बंदूक की गोली(मस्कट कार्टरिज), वर्दी, तलवार, चाकू, बैज, मेडल, दस्तावेज, 1857 की क्रांति पर जारी हुई पोस्टल स्टाम्प (डाक टिकट), पत्र या पत्र व्यवहार, मूल रूप में कोई समाचार पत्र, उस दौर की पेंटिंग, कोई मानचित्र या अन्य कोई भी वस्तु जो 1857 की क्रांति से संबंधित हो, को हरियाणा सरकार को धरोहर के लिए दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर दी गई वस्तु, दस्तावेज या अन्य चीजें प्रामाणिक पाए जाते हैं तो उसे दिए जाने वाले व्यक्ति के नाम व पते सहित स्मारक में बनने वाली गैलरी में दर्शाया जाएगा।


              उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे वीरों की शहादत को नमन करने के लिए बन रहे भव्य व विशाल स्मारक के लिए धरोहर देने में पूर्ण सहयोग करें, उनके द्वारा दी गई धरोहर को पूरे सम्मान के साथ दी गई निधि को अंबाला में बन रहे युद्ध स्मारक में बनाई जाने वाली गैलरी में संजोकर रखा जाएगा। उन्होंने धरोहर देने वाले महानुभावों से कहा कि वे इस संदर्भ में मोबाइल नंबर 94634-37252 अथवा 98880-09339 पर संपर्क किया जा सकता है, इसके अलावा ईमेल आईडी warmemorial92@gmail.com पर पत्र व्यवहार भी कर सकता है।