*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में एयरफोर्स सिरसा व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित

सिरसा, 04 मार्च।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में वीरवार को स्थानीय उपायुक्त कैंप कार्यालय में एयरफोर्स स्टेशन सिरसा व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, एयरफोर्स से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रुप कैप्टन रवीश राकेश, सुरक्षा अधिकारी एवं फ्लाइंग ऑफिसर जीएस तिवारी, एके सिंह, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, जिला वन अधिकारी राम कुमार, कार्यकारी अभियंता नगर परिषद अजय आदि मौजूद थे।


                  बैठक में एयरफोर्स स्टेशन की सीवरेज लाइन को सिविल सीवरेज लाइन से जोडऩे, भूमि अधिग्रहण, एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के साथ लगते झोंपड़ा रोड़ की मुरम्मत करवाने, एयरफार्स स्टेशन की दीवार से लगते पेड़ों की कटाई करवाने, एयरफोर्स स्टेशन में कम्यूनिटी डस्टबीन रखने व स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने, रिहायशी फ्लेट्स आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

https://propertyliquid.com


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरफोर्स स्टेशन सिरसा के सीवरेज डिस्पोजल लाइन का कनेक्शन सिविल लाइन में करने के लिए एनओसी संबंधी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। एयरफोर्स स्टेशन का एक एमएलडी तक डिस्चार्ज है, उन्होंने इसके समाधान के लिए अधिकारियों को आपसी तालमेल से काम करके शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला नगर योजनाकार विभाग के अधिकारियों से कहा कि एयरफोर्स स्टेशन सिरसा के कंट्रोल्ड ऐरिया के अंदर किसी भी प्रकार का निर्माण है तो इस बारे नियमानुसार कार्रवाई की जाए।


                  उपायुक्त ने कार्यकारी अभियंता नगर परिषद से कहा कि वे एयरफोर्स स्टेशन का दौरा करें तथा जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट खराब है उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करवाएं। साथ ही उन्होंने एयरफोर्स स्टेशन में कम्यूनिटी डस्टबिन रखवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को राष्टï्रीय राजमार्ग नंबर 9 से एयरफोर्स स्टेशन के साथ लगती झोंपड़ा रोड़ की मुरम्मत के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।