*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने स्वच्छता सप्ताह के तहत सफाई अभियान का किया शुभारंभ

सिरसा, 27 अप्रैल।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सप्ताह के तहत ने वीरवार को जेजे कॉलोनी में सफाई अभियान का शुभारंभ किया। नगर परिषद सिरसा द्वारा 27 अप्रैल से 3 मई तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष अभियान को गंभीरता से लें, शहर को साफ सुथरा बनाने के साथ-साथ आमजन को स्वच्छता का संदेश देते हुए प्रेरित करें।


उपायुक्त ने कहा कि मनुष्य को अगर स्वस्थ रहना है तो स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना होगा। गंदगी में बीमारियां पनपती है जोकि बीमारी का कारण बनती है। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर बना कर सफाई करवाएं। साफ सफाई रखना हम सबकी जिम्मेवारी है, इसलिए सभी अपने घरों व दुकानों में डस्टबीन रखें तथा कूड़ा कर्कट नगर परिषद द्वारा भेजी जाने वाली गाड़ियों में ही डाले। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की कि दुकानों के बाहर रखे गए सामान को दुकानों के अंदर ही रखें ताकि बाजार खुला व साफ नजर आए और बाजार में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी न हो। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी संदीप मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/