*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

उपायुक्त ने सीएम विंडो, जन संवाद और सीपी ग्राम पोर्टल व समाधान शिविर पर आई शिकायतों की करी समीक्षा

उपायुक्त ने  लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटान करने और पोर्टल पर एटीआर दर्ज करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने अधिकारियों को कार्यों का लंबित न रखने व किसी किस्म की लापरवाही न करने के लिए किया सचेत

For Detailed

पंचकूला, 15 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो, जन संवाद और सीपी ग्राम पोर्टल समाधान शिविर की शिकायतों को लंबित ना रखें, उनका जल्द से जल्द निपटान करें व इन शिकायतों की एक्शन टेकन रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करें ताकि जिला प्रथम स्थान प्राप्त कर सके।

उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने उपायुक्त को सभी विभागों की बारी-बारी से लंबित मामलों की रिपोर्ट की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के जिलों की आरटीएस में जिला पंचकूला अब 12वें स्थान पर पहुंच चुका है। इस स्थान को पहले नंबर पर लाने के लिए सभी विभागों को अपने-अपने कार्यालय से सम्बन्धित शिकायतों का निपटान जल्द से जल्द करना होगा। ताकि इस रेंकिंग को नंबर वन किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो, जन संवाद कार्यक्रम और सीपी ग्राम पोर्टल व समाधान शिविर में जिला के लोगों की जो शिकायतें आई हैं। उनकी सरकार द्वारा भी समीक्षा की जा रही है। अधिकारी-कर्मचारी द्वारा इन शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करना चाहिए व जिल समस्याओं का निपटारा हो चुका है उनको पोर्टल पर अपलोड करना चाहिए।  जो शिकायतें पॉलिसी से सम्बन्धित है, उन्हें अपने उच्च अधिकारियों को भेजें और साथ ही एक कॉपी उपायुक्त कार्यालय को भेजें।

उपायुक्त ने समाधान शिविर के मामलों को लेकर डीडीपीओ विशाल पराशर को अपने विभाग की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए और एटीआर को पोर्टल पर चढाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को अपनी लंबित समस्याओं को तय समय सीमा में निपटाने के निर्देश दिए और इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी विशाल सैनी को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान करने के लिए कहा और उसकी रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्रीमती मोनिका गुप्ता ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारी को जल्द से जल्द अपनी लंबित मामले सुलझाने के निर्देश दिए और उनकी एटीआर अपलोड करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त विषयों पर अधिकारियों-कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी तरह की गलत रिपोर्ट की जानकारी भी कोई अधिकारी ना दें।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा, तहसीलदार कालका विवेक गोयल, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, उप कृषि निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com