City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 10 लोगों की सुनी समस्याएं

प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 13 अक्टूबर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने गांव  हिंगोली ब्लॉक रायपुररानी के दलजीत सिंह की परिवार पहचान पत्र में ज्यादा इनकम दिखाने  की शिकायत पर कारवाई करते हुए संबंधित अधिकारी  को दोबारा सर्वे व जांच करवाने के निर्देश दिए।

डीसी ने गांव रत्तेवाली  के सरपंच विशाल की गोचरण भूमि की निशानदेही की मांग पर संबंधित अधिकारी को जांच कर  रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिलावासियों की समस्याएं सुन रहे थे।  उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में 10 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याआंे के समाधान के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से  समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । जिले में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस के दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं की मुख्यमंत्री स्वयं मानिटरिंग करते हैं और समाधान शिविर से  जुडते भी हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरता से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगराधीश जागृति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, तहसीलदार सुरेश कुमार, जिला वन अधिकारी, जिला बागवानी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई, नगर निगम, नगर परिषद, पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com