*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिला के 14 लोगों की सुनी समस्याएं

अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए

नदी में तेज बहाव के कारण भूमि कटाव होने पर गांव जौली के लोगों की डंगा लगवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के एक्शन को मौके का मुआयना कर डंगा लगवाने के निर्देश दिए

For Detailed

पंचकूला, 3 जुलाई- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज समाधान शिविर में आए लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला के लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। मुख्यमंत्री स्वयं इन समाधान शिविर से जुडकर सुनी गई शिकायतों की मोनिटरिंग करते है। इसलिए सभी अधिकारी गंभीरता से लोगों की समस्याओं का समय पर निदान करें
उपायुक्त मोनिका गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में सामधान शिविर में लोगों की शिकायत सुन रही थी। उपायुक्त ने सेक्टर-12ए के निवासी की पीने के पानी में मिट्टी आने की शिकायत कई बार देने व इसका उपचार न होने पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का निवारण करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उपायुक्त ने गांव जौली, भोजराजपुरा व मोरनी के प्रदीप कुमार की भूमि कटाव के कारण  नदी पर डंगा लगवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को मौके का मुआयना कर डंगा लगवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उपायुक्त ने रायपुररानी ब्लाॅक के टिब्बी गांव के रमजान की बरसाती नाले पर डंगा लगवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को तुरंत मौके का मुआयना कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में आज 14 लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com