उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में डेंगू से बचाव के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

सीएमओ को प्रभावित क्षेत्र में टीम बनाकर जागरूकता व सैंपलिंग बढाने के दिए निर्देश

नगर निगम को प्रतिदिन शैडयूल बनाकर फोगिंग व मुनियादी करने के दिए निर्देश

डीडीपीओ को डेंगू प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग से तालमेल कर फोगिंग व ईलाज के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 11 नवंबर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिले में फैल रहे  डेंगू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य, नगर निगम तथा अन्य संबंधित  विभागों के साथ  आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को घर- घर जाकर सैंपल लेने व जिलावासियों को डेंगू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए।

सीएमओ मुक्ता कुमार ने उपायुक्त को जिला में डेंगू के मरीजों के बारे में व डेंगू  फैलने बारे विस्तार से रिपोर्ट दी। उन्होने बताया कि पंचकूला के शहरी क्षेत्र में इस बार डेंगू के मरीजों की संख्या अधिक है। इसका कारण सैक्टरवासी, स्वास्थ्य विभाग की टीम को घरों में चैंकिग के लिए आने की इजाजत नही दे रहे हैं। उन्होने बताया कि डेंगू  मच्छर का नाम मादा एडिज है तथा यह काले रंग का होता है एवं इसके शरीर पर सफेद धब्बे होते हैं। यह मच्छर दिन के समय काटता है। उन्होने बताया कि रविवार को ड्राइ डे के तौर पर मनाया जाए ताकि टंकिया, घडे, कूलर, कंटेनर, टायरों, गमलों और बर्तनों के पानी को खाली करें। घरों के आसपास खडे पानी को मिट्टी से भर दें या फिर पानी में काला तेल डाल दें। उन्होने बताया कि घरों की खिडकियों और दरवाजों पर जाली लगवाएं। उन्होने बताया कि डेंगू का मच्छर घुटने से नीचे व कोहनी से नीचे तक केवल दिन में ही काटता है। इसलिए पूरी बाजू के कपडे पहन कर रखें।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के कल तक पहचान पत्र बन जाने चाहिए ताकि वे अलग अलग टीमों के रूप में शहरी क्षेत्र के लिए शैडयूल बनाकर जाएं व घरों से डेंगू के लारवे को नष्ट करने तथा उनका सैंपल लेकर प्रभावित क्षेत्र की पहचान करें ताकि तुरंत उपचार व लोगों को जागरूक कर डेंगू से बचाया जा सके। उन्होने सीएमओ को डेंगू की जानकारी के लिए आईईसी मैटेरियल लोगों में बांटने के भी निर्देश दिए।
निरोगी हरियाणा की नोडल अधिारी डाॅ. मनकीरत कौर ने निरोगी हरियाणा के बारे में उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी  राजन सिंगला ने बताया कि जिला में 135 ग्राम पंचायत है और प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से शैडयूल के अनुसार फोगिंग करवाई जा रही है। उपायुक्त ने सबसे पहले प्रभावित क्षेत्र को तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य, नगर निगम व संबंधित विभाग जाकर चेकिंग व मानिटरिंग करें और लोगों को डेंगू से बचने के लिए व डेंगू के लारवे को नष्ट करने, उपचार व दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करें।

उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में बच्चों को पूरी बाजू की कमीज व पैंट पहने के लिए एडवाईजरी जारी करें और समय समय पर स्कूलों को चैक करके इन निर्देशों को सख्ती से लागू करवाएं। उन्होने सीएमओ व नगर निगम को प्रभावित क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर लोगों को डेंगू के बारे मंें जागरूक करने  और नगर निगम प्रतिदिन शहर में व ब्लाॅक स्तर पर बीडीपीओ, नगर परिषद के साथ तालमेल करके फोगिंग अवश्य करवाएं।
उन्होने सैक्टर- 19, 15, सैक्टर 21 और 20 में रेजिडेंड वैलफेयर एसोसिएशन के साथ तालमेल कर प्रत्येक घर की सैंपलिंग करने व इन घरों में कहीं पर पानी इक्क्ठा न हुआ हो इसे चैक करने व निवासियों को डेंगू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिलावासियों से डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील करी। उन्होने सभी विभागों से डेंगू रोकथाम के लिए अपनी अपनी जिम्मेवारी गंभीरता से निभाने को भी कहा।

उन्होने निर्देश दिए कि जिला के प्रभावित क्षेत्र में कहीं पर भी पानी खड़ा नहीं रहना चाहिए। ऐसे पानी में लारवा होने से बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए। जिससे की उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बूढ़नपुर, इंदिरा और राजीव कालोनियों में विशेष अभियान चलाकर प्रतिदिन सैनेटाइज करने की जरूरत है। इन काॅलोनियों में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं रहनी चाहिए। किसी स्थान पर गंदा पानी ना खड़ा हो। कूड़ा-कर्कट, आॅग्रेनिक कचरा ना रहे, पूरे क्षेत्र की फोगिंग करवाई जाए।
उपायुक्त ने सीएमओ को निर्देश दिए कि इन काॅलोनियों में लोगों को जागरूक किया जाए कि पीने से पहले पानी को उबालकर ठंडा करके पीएं। जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। इसके अलावा बीमारियों से बचने के लिए सावधानियों की एडवाजरी जारी की जाए। उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई के अलग-अलग सैंपल लिए जाएं और जहां पर कोई कमी मिले तो उसे दूर किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम  को निर्देश दिए कि वो मुनायदी करवाकर  लोगों को जागरूक करें और घर घर जाकर सैंपल लें। साथ ही उन्हें डेंगू से तुरंत बचाव के उपाय भी बताएं ताकि समय रहते जिलावासी डेंगू से अपना बचाव कर सकें।

इस मौके पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डाॅ. विकास गुप्ता, डाॅ. संदीप,  डाॅ. भावना, डाॅ. शिवानी, डाॅ. मनकीरत, डाॅ. अरूणदीप, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, बीडीपीओ मोरनी अंकुर  तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com