*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

उपायुक्त ने राशन कार्ड से जुड़ी शिकायत का मौके पर किया समाधान

समाधान शिविर में सुनीं जनता की समस्याएं, अधिकांश का मौके पर किया निपटान

एचएसवीपी व नगर निगम को खाली प्लॉटों की सफाई के निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 9 अक्तूबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनीं और अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शिविर में कुल 10 मामलों पर विचार हुआ, जिनमें से अधिकांश का तुरंत निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान सेक्टर-19 निवासी गुरमीत कौर द्वारा राशन कार्ड कटने की शिकायत की गई। उन्होंने बताया कि बिजली का बिल अधिक आने के कारण उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया गया, जिससे उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) कार्यालय को त्वरित कार्रवाई करते हुए राशन कार्ड पुनः जारी करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारी ने बताया कि लाभार्थी की आय की पुष्टि हो चुकी है और जल्द ही नया राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने डीएफएससी और यूएचबीवीएन के अधिकारीयों को आपसी समन्वय के साथ समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

शिविर में गांव कुंडी (सेक्टर-20) निवासी नरेश कुमार ने मुख्य सड़क और गलियों की हालत की शिकायत की। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण बुजुर्गों व स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है। उपायुक्त ने समस्या का संज्ञान लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द सडक दुरूस्त करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि सडक निर्माण से जुडे सभी विभागों को गड्ढे भरने के निर्देश दिए गए थे, जिसके उपरांत गड्ढों को भर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जहां सडको की स्पेशल रिपेयर का कार्य होना है वहां संबंधित विभाग टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर एक तय समय सीमा में रिपेयर का कार्य करवाना सुनिश्चित करें।

गांव कामी के निवासियों द्वारा एससी चौपाल में कचरा डाले जाने की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शामलात भूमि पर 2004 से पूर्व के कब्जाधारियों के अनाधिकृत 500 वर्ग गज तक के घरों को नियमित करने की राज्य सरकार की योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर सरपंचों को योजना की विस्तृत जानकारी देने को कहा गया।

इसके अलावा, उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम के बाद खाली पडे प्लॉटों में उग आई झाड़ियों और घास की सफाई प्राथमिकता के आधार पर करवाई जाए, जिससे स्थानीय निवासियों को होने वाली असुविधा दूर हो सके।

उपायुक्त श्री शर्मा ने कहा कि प्रशासन जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और समाधान शिविरों का उद्देश्य इसी दिशा में सार्थक कदम है।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्री चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश श्रीमती जागृति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री विशाल पराशर, जिला वन अधिकारी श्री विशाल कौशिक, नायब तहसीलदार श्री हरदेव सहित एचएसवीपी , स्वास्थ्य, शिक्षा, जनस्वास्थ्य, सिंचाई, और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा एमिनेंट पर्सन श्री जसमेर सिंह बंजारा और श्री परमजीत वर्मा उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com