*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

उपायुक्त ने रबी खरीद सीजन 2025-26 के तहत जिला की मंडियों में गेहूं की खरीद की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी स्थित अनाज मंडियो में की जाएगी गेहूं की खरीद

For Detailed

पंचकूला, 26 मार्च उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में रबी खरीद सीजन 2025-26 गेहूं व सरसों की खरीद की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मंडियों के साफ सफाई, पेयजल व अन्य व्यवस्थाएं करने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने खरीद एजंेसियों- हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन और हैफेड को मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना और हर मंडी में दो मॉइस्चर मीटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
श्रीमती मोनिका गुप्ता ने कृषि विभाग के अधिकारियों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों के रजिस्ट्रेशन व बैंक अकाउंट से सम्बन्धित कार्यों को अपडेट करने के निर्देश दिए ताकि किसानों के खातों में फसल बिक्री के बाद पेमेंट समय पर दी जा सके। उपायुक्त ने मंडी में लेबर, परिवहन ठेकेदार, पर्याप्त मात्रा में ट्रक व लेबर उपलब्ध करवाने के लिए संबन्धित ठेकेदारों को निर्देश दिए।
उपायुक्त ने निर्देश दिये कि मार्किट कमेटी के सचिव मंडियों में आने वाले किसानों के लिए शौचालय, साफ-सफाई तथा पीने के पानी की व्यवस्था व कैंटीन में किसानों के लिए अच्छा भोजन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आढतियों के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाए कि वे फसल को सूखा कर व साफ करने उपरांत ही मंडियों में लेकर आएं। उन्होंने हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन और हैफेड को मंडियों में फसल का उठान सुचारू रूप से करने के निर्देश दिये ताकि मंडियों में भीड़ की स्थिति उत्पन्न न हो। उपायुक्त ने सभी एजेंसियों को प्रतिदिन शाम को क्लाॅजर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर  एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र यादव, डीएफएससी नीतिश सिंगला, डीएम हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग, सुपरिटेंडेंट, एफसीआई से रमेश कुमार, एफ आई, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, लीड बैंक मैनेजर गजल शर्मा, हैफेड से अमित राणा, नगर निगम से अनिल, अम्बाला वेयर हाउसिंग कारपोरेशन से कार्यकारी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com