Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त ने बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी का किया दौरा

ठेकेदारों को लगाई लताड़ व
डीएम उठान का कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होने मंडी अधिकारियों को किसानों की फसलों का समय पर उठान व भुगतान करने के निर्देश दिए। इसमें कोताही की गुजाईश नही है। डीसी ने डीएम प्रदीप कुमार को मंडी में गेहूं की फसल का उठान कार्य में तेजी लाने ओर बारदाने की तुरंत व्यवस्था
करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम श्रीचंद्रकांत कटारिया भी मौजूद थे।

उन्होंने मंडी में मौके पर आडतियों से व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की व गेहूं के उठान का आडतियों से जानकारी ली।
उन्होंने डीएफएससी नितिन सिंगला को उठान कार्य की मॉनिटरिंग कर उठान कार्य को ठीक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मंडी में पेयजल, साफ सफाई व टायलेट को चैक किया। उन्होंने किसानों को उनकी फसलों का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने मोईस्चर मीटर द्वारा गेहूं डालकर उसकी जांच की। उन्होंने मार्केंटिंग बोर्ड के अधिकारियों को मंडी में किसानों व अन्य लोगों को दी जा रही सुविधा और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी गेहूं व सरसों की खरीद को लेकर गंभीर है। उनके निर्देश है कि किसानों को मंडियों में बेहतर सुविधाएं मिले व समय पर उनकी फसलों का उठान के साथ साथ भुगतान भी समय पर होना चाहिए। लापरवाही की कोई जगह नहीं है।

उपायुक्त ने आढ़तियों ओर किसानों को किसी किस्म की परेशानी नही आएगी का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हरियाणा माकेंटिंग बोर्ड के सचिव सुरेंद्र ढांडा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com