*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 125370 की आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया

पंचकूला 19 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 125370 की आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा आशा कार्यकर्ताओं ने दूसरे राउण्ड में अब तक 8 लाख 30 हजार 662 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इस प्रकार जिला के 9 लाख 88 हजार 614 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 3621 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 3310 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 277 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 25 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए, इनमें से 23 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में केवल 2 कोरोना पोजिटिव मामले ही रह गये हैं जिनका ईलाज किया जा रहा है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला के 613 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 11437 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का घर घर कार्य करते हुए 213 व्यक्तियों के नमूने लिए । इसी प्रकार माजरी क्षेत्र में टीमों ने 929 व्यक्तियों, सेक्टर 19 में टीमों ने 853 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर 18 व्यक्तियों के नमूने लिए। इसी प्रकार गांव बागवाली में 1455 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं 32 व्यक्तियों के सैम्पल, तथा सेक्टर 21 में 493 और सेक्टर 10 में 283 की स्क्रीनिंग का कार्य किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!