IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त ने पोषण पखवाड़ा अभियान 2.0 को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

उपायुक्त ने पोषण पखवाड़ा अभियान को लेकर सभी को दिलवाई शपथ

कुपोषण को संतुलित आहार के साथ किया जा सकता है दूर -श्री सतपाल शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर-      उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने 17 सितंबर से 16 अक्तूबर तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा अभियान 2.0 को लेकर आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने उपस्थित संबन्धित अधिकारियों को ’सही पोषण जिला रोशन’ की शपथ दिलवाई।

श्री सतपाल शर्मा ने कहा कि पोषण पखवाड़ा अभियान 2.0 के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए आशा वर्करों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्वास्थ्य सम्बन्धित गतिविधियों को शामिल किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार के लिए प्रोत्साहित किया जाए और इस कार्य में स्वयं सहायता समूह की सहायता ली जाए। उपायुक्त ने इस अवसर पर अनिमिया के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु एक पोस्टर भी जारी किया।
उपायुक्त ने विभागों के समन्वय से पोषण माह को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा एसएएम बच्चों के पोषण, वजन एवं लंबाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। साथ ही मोटापे से प्रभावित बच्चों के लिए संतुलित आहार अपनाने हेतु प्रेरित किया।

 उपायुक्त ने बताया कि कुपोषण की पहचान करके उसके निदान के लिए पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शरीर को लम्बे समय तक आवश्यक संतुलित आहार ना मिलने से मनुष्य कुपोषण का शिकार हो जाता है। कुपोषित व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में वो कई प्रकार की बीमारियों के शिकार हो जाते हैंै।

उन्होंने बताया कि कार्य करने में थकावट आना, चिड़चिड़ापन होना, घबराहट होना और शरीर का वजन कम होना आदि कुपोषण के लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि कुपोषण को संतुलित आहार के साथ दूर किया जा सकता है। श्री सतपाल शर्मा ने अभियान को लेकर निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं। साथ ही इस अभियान को पखवाड़ा तक सीमित रखने की बजाए निरंतर चलाया जाना चाहिए।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिले के प्रत्येक बच्चे को कुपोषण मुक्त बनाने और लाभार्थियों को पोषक आहार के प्रति जागरूक करने संबंधी पहलुओं पर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि  विभाग द्वारा 16 अक्तूबर तक पोषण आहार के प्रति जागरूक करने के लिए जिले की विभिन्न आंगनवाडियों में लगातार अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएगी। इनमें आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, काॅलेजों समेत अन्य संस्थानाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि एक पेड मां के नाम तहत पौधारोपण भी किया जाएगा और पौधों की सुरक्षा व देखरेख पर भी विशेष फोक्स किया जाएगा।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, नगराधीश जागृति, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, डिप्टी डीईओ सुमन चैधरी, स्वास्थ्य विभाग, आयुष के एडीएओ डाॅ अमित आर्या, जिला पोषण अभियान की कोर्डिनेटर मीनू सिंह, सीडीपीओ मोनिका, रेखा, पंचायती राज विभाग व महिला बाल विकास विभाग से सुमन, अंजलि, बबीता, पिंकी, मौजूद थे।

https://propertyliquid.com