*MC Chandigarh reduces ground rent for Tibetan and Khampa Markets in solidarity with Himachal disaster*

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन नीति को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश

पुलिस विभाग को ओवरस्पीडिंग पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 26 सितंबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के संबंध में लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर सभी आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।

उपायुक्त ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की संख्या और उससे होने वाली मृत्यु दर में कमी लाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के लिए तकनीकी उपायों के साथ-साथ जन-जागरूकता भी आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस दिशा में नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि सभी कैमरे सुचारु रूप से कार्य कर रहे हों। वर्तमान में पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर कुल 473 सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं।

बैठक में उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चालान प्रक्रिया के साथ-साथ आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि नियमों की जानकारी और उनके पालन से दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। इसके अतिरिक्त, ओवरस्पीडिंग के मामलों को रोकने हेतु एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी पुलिस विभाग को दिए गए।

उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में लिए गए निर्णयों पर समयबद्ध कार्रवाई कर, उसकी रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पंचकूला में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए समिति में शामिल गैर-सरकारी सदस्यों से भी सुझाव आमंत्रित किए।

इस अवसर पर आरटीए सचिव हैरतजीत कौर, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, डीसीपी क्राइम एवं ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन, एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह, रेडक्रॉस सोसाइटी की सचिव सविता अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी, पीएमडीए, एनएचएआई, नगर निगम के अधिकारी तथा समिति के अन्य गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com