*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

*उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को संयुक्त अभियान चला कर खनन संभावित क्षेत्रो में छापेमारी करने के दिये निर्देश*

* अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ खनन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को किया जाए जब्त-उपायुक्त*

*अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 89 वाहनों को किया जब्त,  90 लाख 39 हजार 240 रूपए का वसूला  जुर्माना और 38 एफआईआर की दर्ज*

पंचकूला, 27 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को एक संयुक्त अभियान चला कर खनन संभावित क्षेत्रो में छापेमारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ खनन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को जब्त किया जाए और एफआईआर दर्ज करवाई जाएं। 

श्री सारवान आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध खनन को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने खनन, वन, सिंचाई, पंचायत और पुलिस विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खनन संभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करके अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जाए। 

वर्तमान में जिला में 8 माईनिंग साईट्स आबंटित हैं जिसमें रत्तेवाली, मण्डलाए, कोट-डबकोरी, नग्गल, चरनियां-कीरतपुर और करनपुर में 1-1 और श्यामटू में 2 साईट्स शामिल हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इन माईनिंग स्थलों पर तय सीमा से अधिक गहराई तक माईनिंग न की जा रही हो। इसके अलावा उपमण्डल कालका में माईनिंग संभावित क्षेत्रों जैसे बुर्जकोटियां, जबरोट, दीवानवाला, बसौला, पपलोहा, नानकपुर (वन), चरनियां और मेहताब माजरा तथा उपमण्डल पंचकूला में रामपुर, काजमपुर, हरिपुर, खेड़ी बडोना, हंगोली, बतौड़, मौली, टोडा, नटवाल और रिहोड़ में नियमित तौर पर छापेमारी की जाए।  

जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 89 वाहनों को जब्त किया गया है और 90 लाख 39 हजार 240 रूपए का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा 38 एफआईआर भी दर्ज की गई। 

  इस अवसर पर एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, एसीपी सुरेंदर सिंह, डीईटीसी सेल टैक्स हनीश गुप्ता, डीडीपीओ राजन सिंगला, खनन अधिकारी गुरजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, माईनिंग इंसपैक्टर अतुल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।