IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनका निवारण करने के दिए निर्देश

पोल्ट्री फार्म द्वारा सड़क पर पानी छोड़ने की क्षेत्रीय अधिकारी मौके का मुआयना कर पेश करें रिपोर्ट

रतेवाली डिस्पेंसरी का  किया  आकस्मिक निरीक्षण

For Detailed



पंचकूला 15 जनवरी –
 उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने श्यामटू व रतेवाली में लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका निवारण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने ग्रामीणों की मांग पर श्यामटू आंगनवाडी केन्द्र की चार दिवारी और मुरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रतेवाली के पानी की निकासी हेतू श्यामटू तक सड़क के साथ नाला बनाया जाएगा ताकि श्यामटू गांव की फसल की बर्बादी न हो। उपायुक्त ने कनौली से श्यामटू रोड़ पर पोल्ट्री फार्म का पानी छोड़ने को लेकर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय अधिकारी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। तत्पश्चात उपायुक्त ने रतेवाली डिस्पेंसरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंनें रोगी रजिस्टर, दवाईयों का रिकाॅर्ड, हाजिरी रजिस्टर सहित विस्तार से निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सीएचओ की अनुपस्थिति पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि हेल्थ एण्ड वेलनैस सेंटर में चिकित्सकों के उपस्थित न होने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि डिस्पेंसरी से चिकित्सक भ्रमण पर जाते हैं तो उसके लिए बाहर डयूटी रोस्टर चस्पा कर जाएं ताकि ग्रामीणों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।

https://propertyliquid.com