46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

उपायुक्त ने आदेश जारी कर कोविड संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन के चलते किसानों को प्रर्याप्त उर्वरक, खाद, बीज, एवं कीटनाशक आदि अन्य आवश्यक कृषि उपकरणों की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला में स्थित प्राईमरी क्रेडिट सोसायरियों पैक्स को खुले रहने की अनुमति प्रदान की है।

पंचकूला 31 मार्च – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोविड संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन के चलते किसानों को प्रर्याप्त उर्वरक, खाद, बीज, एवं कीटनाशक आदि अन्य आवश्यक कृषि उपकरणों की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला में स्थित प्राईमरी क्रेडिट सोसायरियों पैक्स को 14 अप्रैल 2020 तक प्रातः 10 से 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति प्रदान की है।   उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार प्राईवेट सैक्टर में फर्टिलाईजर की दूकाने, कीटनाशक, एवं बीज की दूकानों खण्ड बरवाला व रायपुररानी में सोमवार व बुधवार तथा खण्ड मोरनी एवं पिंजौर में शुक्रवार को प्रातः 10 से 1 बजे तक खुले रहेंगी।  कोई भी प्राईवेट सैक्टर के दुकानदार एवं डीलर इन आदेशों की उल्लंघना करेंगें उनके खिलाफ कोविड19 के चलते कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!