IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने किया शिशुगृह का दौरा

मंदबुद्वि बच्चों का एएसपी टेस्टकरवाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला 7 मई- उपायुक्त डा. यशगर्ग ने बाल कल्याण संस्थान शिशु गृह का क्वार्टरली इन्सपेक्शन किया और बच्चोें के स्वास्थ्य बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने विशेषकर एमआर मंदबुद्वि बच्चोंके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए कहा कि पीजीआई संस्थान के चिकित्सों से बातचीत करऐसे बच्चों का रूटीन चैकअप करवाने के साथ साथ एएसपी टेस्ट अवश्य करवाएं ताकि इनबच्चों का संर्वागीण विकास सम्भव हो सके। उपायुक्त ने संस्थान में रह रहे सभीबच्चों के स्वास्थ्य एवं सुविधाओ बारे विस्तार से हालचाल पूछा और उन्हें दी जा रहीसुविधाओं में इजाफा करने के भी निर्देश दिए। इन्सपेक्शन के दौरान संस्थान मेंसफाई व्यवस्था को देखकर उपायुक्त ने संस्थान के पदाधिकारियों की सराहना करतेहुए कहा कि यदि संस्थान में सफाई व्यवस्था का रखरखाव सही रहता है तो बच्चों कोपर्यावरण मुक्त वातावरण मिलने से उनका जीवन स्वस्थ और खुशहाल बना रहता है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारीमहिला एवं बाल विकास डा. सविता, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जेजेबी सदस्य अनिलकुमार, सदस्य सीडब्लुसी रजनीश भोसले, जिला बाल सरक्षंण अधिकारी निधि मलिक सहितकई अधिकारी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com