*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त अनीश यादव ने सोशल मीडिया पर एक्टिव, ट्विटर पर आई शिकायत पर तुरंत ले रहे संज्ञान

सिरसा, 30 नवंबर।

For Detailed News-


जिला प्रशासन द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों पर तत्परता से संज्ञान लिया जा रहा है। स्वयं उपायुक्त अनीश यादव निरंतर ट्विटर हैंडल पर सक्रिय हैं और लोगों की समस्याओं का निष्पादन करवा रहे हैं।


गत दिवस स्थानीय बाजार में लक्षमण दास अरोड़ा वाली गली निवासियों द्वारा गली में सफाई व्यवस्था को लेकर डीसीसिरसा (@dcsirsa) ट्विटर हैंडल पर शिकायत की गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए। उपायुक्त के निर्देशानुसार कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संदीप मलिक ने अपनी टीम भेजकर गली की साफ सफाई कर करवाई।

https://propertyliquid.com


लक्षमण दास अरोड़ा वाली गली निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गली में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी जिसको लेकर उन्होंने उपायुक्त सिरसा के ट्विटर हैंडल पर शिकायत दी और उनकी समस्या का तुरंत समाधान हो गया। उन्होंने शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेने के लिए उपायुक्त अनीश यादव धन्यवाद भी किया।

स्वच्छता की मुहिम में प्रत्येक व्यक्ति दे अपना योगदान : उपायुक्त अनीश यादव


उपायुक्त अनीश यादव ने जिलावासियों से आह्वïान किया कि वे अपने स्वच्छता की मुहिम में अपना योगदान भी अवश्य दें। अपने घर, गली, मोहल्ले की प्रतिदिन सफाई करें, घरों में गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग डालें तथा नगर परिषद की डोर टू डोर आने वाली गाड़ी में ही कूड़ा डालें। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी-अपनी दुकानों में डस्टबिन अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सभी के लिए जरूरी है और स्वच्छता बनाए रखना भी सभी की नैतिक जिम्मेवारी है। इसलिए जिलावासियों स्वच्छता की मुहिम में अपना योगदान दें ताकि जिला स्वच्छ, सुंदर व प्रदूषण मुक्त बनें।