उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की बच्चों ने की फुल ड्रेस रिहर्सल

तहसीलदार भुवनेश मेहता ने किया ध्वजारोहण व परेड का किया निरीक्षण मार्च पास्ट की ली सलामी


डबवाली, 24 जनवरी।

For Detailed News-


  उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से सोमवार को गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। तहसीलदार भुवनेश मेहता ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने पीटी परेड, समूह गान, डंबल, लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

https://propertyliquid.com


तहसीलदार भुवनेश मेहता ने बताया कि खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम महोदय राजेश पुनिया प्रात: 9:58 ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। उन्होंने फाइनल रिहर्सल में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर बीईओ सुभाष फुटेला, प्रिंसिपल लक्ष्मण दास, एनसीसी से सतपाल जोशी, एसडीएम कार्यालय से धर्मपाल विभिन्न स्कूल के इंचार्ज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।