IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उप मंडल ऐलनाबाद में लोगों को कोरोना के प्रति प्रचार कर किया जा रहा जागरूक

ऐलनाबाद, 15 जुलाई।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी व जागरूकता जरूरी : एसडीएम दिलबाग सिंह

उप मंडल ऐलनाबाद में लोगों को कोरोना के प्रति प्रचार कर किया जा रहा जागरूक


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव इससे बचाव के लिए सावधानियों व उपायों के प्रति जागरूक होना जरूरी है। इसी उद्ेश्य के साथ उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उप मंडल ऐलनाबाद क्षेत्र में नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रचार वाहन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को कोरोना को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने, बिना वजह घर से बाहर न निकलने आदि उपायों व सावधानियां बरतने के लिए जागरूक कर रहा है। विभाग द्वारा शहर के साथ-साथ गांव तलवाड़ा, नीमला, कांसीका बास, दौलपालिया, बेहरवाला, अमृतसरकला आदि गांवों में लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किय गया।

For Detailed News-


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि आमजन को कोरोना संक्रमण के फैलाव व इसके प्रभाव की गंभीरता को समझना चाहिए। यदि व्यक्ति कोरोना से बचाव के लिए सावधानी व उपाय बरतता है तो वह न केवल स्वयं सुरक्षित होगा बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेगा। इसलिए आमजन मॉस्क, बार-बार हाथ धोने तथा सोशल डिस्टेसिंग आदि उपायों को गंभीरता के साथ अपनाएं। प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर जारी हिदायतें व दिशा-निर्देश आमजन के हित के लिए हैं, इसलिए एक जिम्मेवार नागरिक की भांति इन हिदायतों का अनुपालन करें।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि मॉस्क कोरोना से बचाव के लिए बेहतर उपायों में से एक है। आमजन मॉस्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें। उन्होंने कहा कि मॉस्क का प्रयोग भी सही प्रकार से करें। मॉस्क से मूंह व नाक को पूरी तरह से ढंके। मॉस्क को आगे से न छूएं और एक-दूसरे के मॉस्क का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि आमजन भीड़-भाड़ की जगह पर जाने से बचें। कोई जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें। बाजार या सार्वजनिक स्थान पर दूसरे व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर रखें।


एसडीएम ने कहा कि लोगों ने कोरोना से बचाव के उपायों व सावधानियों के प्रति जो गंभीरता लॉकडाउन में दिखाई थी, उसी प्रकार अब भी दिखाने की आवश्यकता है। देखने में आ रहा है कि लोग अनलॉक में कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा लोगों को संक्रमण के फैलाव की गंभीरता को समझना चाहिए और कोरोना से बचाव के उपायों व सावधानियों की अनुपालना के लिए कटिबद्ध होना चाहिए।

Watch This Video Till End….