Paras Health Panchkula Achieves Success in Robotic Hysterectomy and Cholecystectomy for Complex High-Risk Patient

उप-निदेशक श्री सुरेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को झण्डी दिखाकर किया रवाना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में किसानों को करेगा जागरूक -सुरेंद्र यादव

For Detailed News-

पंचकूला, 25 नवंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक श्री सुरेंद्र यादव ने कार्यालय परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार प्रसार के लिये शुरू किए गए वाहन को झण्डी दिखाकर रवाना किया।


 उन्होंने बताया कि इस वाहन के माध्यम से जिले के हर गांव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को बताया जाएगा। साथ ही किसानों को फसल बीमा करवाने से होने वाले लाभ की जानकारी दी जाएगी। रबी 2021-22 में जिला पंचकूला में एग्रीकलचर बीमा कम्पनी कार्यवाहिक कम्पनी है।


  उप कृषि निदेशक ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिले के हर किसान को इस योजना का लाभ अवश्य लेना चाहिए ताकि फसल पर कोई भी आपदा आने पर किसान के नुकसान की भरपाई की जा सके। इस योजना के तहत किसान को गेहूँ फसल पर 409.50 रूपए  प्रति एकड प्रीमियम देने पर 27300.12 रूपए  प्रति एकड तक, चना फसल पर 204.75 रूपए प्रति एकड प्रीमियम देने पर 13650.06 रूपए प्रति एकड तक, सरसों फसल पर 275.63 रूपए  प्रति एकड प्रीमियम देने पर 18375.17 रूपए प्रति एकड तक, जौं फसल पर 267.75 रूपए  प्रति एकड प्रीमियम देने पर 17849.89 रूपए प्रति एकड तक और सुरजमुखी फसल पर 267.75 रूपए प्रति एकड प्रीमियम देने पर 17849.89 रूपए प्रति एकड की बीमित राशि तक दी जाती है। इससे किसान की फसल पर कोई भी आपदा आने पर बीमा कम्पनी ही किसान को उसके बीमा प्रीमियम के अनुसार फसल का भुगतान करती है। सरकार द्वारा इस योजना को सभी किसानों के लिए स्वैच्छित कर दिया गया है। यह वाहन कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जिले भर में 28 दिनों तक प्रचार-प्रसार कर किसानों को जागृत करने का काम करेगा।

https://propertyliquid.com


  सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री उपेन्द्र सहरावत ने बताया कि बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 है। इस मौके पर विषय विशेषज्ञ(पो0सं0) अधिकारी श्री अशोक कुमार राठी, सांख्यिकी सहायक श्रीमती मेघा गुप्ता, बीमा कम्पनी से क्षेत्रिय प्रबंधक श्री जसपाल खुर्मी, श्री सुधीर डोगरा व श्री आयुष जान्दु उपस्थित रहें।