*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा आयोजित की जाने वाली दिसंबर की परीक्षाएं 1 दिसंबर से होगी आरंभ

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा आयोजित की जाने वाली दिसंबर की परीक्षाएं ( इग्नू टीईई) 1 दिसंबर से आरंभ होने जा रही हैं।


इस संबंध में जानकारी देेते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  स्थित इग्नू स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ रोहताश गोदारा ने बताया कि इग्नू स्टडी सेंटर 06033 में  विभिन्न विषयों की परीक्षाएं करवाई जाएंगी।


उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं प्रातः और सांयकालीन दो सत्रों में होंगी। इग्नू परीक्षा केंद्र में प्रातः 10 से 1 बजे और सांयकालीन 2 से 5 बजे इन परीक्षाओं का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


डॉ रोहताश गोदारा ने बताया कि इग्नू स्टडी सेंटर 06033 में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अगर किसी परेशानी का सामना करना पड रहा है तो वे अपनी समस्याओं और जिज्ञासाओं के संबंध में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर- 1  स्थित इग्नू स्टडी सेंटर में आकर मिल सकते हैं।

https://propertyliquid.com