*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

आर्य समाज परिसर सैक्टर 7 में किया पौधारोपण 

For Detailed News

चंडीगढ़। वृक्ष जगत का भूषण, करता दूर प्रदूषण-  एक कदम मानवता की ओर सोसाइटी चंडीगढ़ एवं आर्य समाज सैक्टर 7 चण्डीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से  पौधारोपण कार्यक्रम रवीन्द्र तलवाड़ सचिव डीएवी कालेज मैनेजिंग कमेटी एवं प्रधान आर्य समाज सैक्टर 7 चण्डीगढ़, मन्त्री प्रकाश चन्द्र शर्मा, प्रचार मन्त्री डा.विनोद कुमार, समाज सेवी किरण आहुजा एवं मोहन कागरा संस्थापक – एक कदम मानवता की ओर के तत्वावधान में आर्य समाज परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आर्य समाज के अन्य अधिकारी , सभासद, पर्यावरण प्रेमी सज्जन तथा एक कदम मानवता की ओर संस्था के अनेकों सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागृत किया।

ttps://propertyliquid.com/