IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

आयुष विभाग ने सीनियर सिटीजन क्लब सेक्टर 25 पंचकूला में निशुल्क चिकित्सा कैंप का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 5 फरवरी- आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डॉ साकेत के निर्देशानुसार बसंत पंचमी के उपलक्ष पर डॉ दिलीप मिश्रा जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में सीनियर सिटीजन क्लब सेक्टर 25 पंचकूला में निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन सिविल सर्जन पंचकूला डॉक्टर मुक्ता कुमार ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आयुर्वेद की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रकाश डाला और स्वास्थ्य विभाग के संस्थाओं में आयुष विभाग की सेवाओं को लाने के लिए कहा। उन्होंने आयुष विभाग पंचकूला को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।   जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला डॉ दिलीप मिश्रा ने सिविल सर्जन पंचकूला डॉक्टर मुक्ता कुमार के आने पर आभार प्रकट किया।   शिविर में डॉक्टर सांत्वना शर्मा एमडी मेडिसिन ने मधुमेह रोग के प्रति आयुर्वेद विषय के बारे में  तथा डॉक्टर यामिनी द्वारा वृत्तियों के अनुसार खानपान बारे में जागरूक किया।  डॉ नमिता घई, डॉक्टर शुभम गुप्ता एवं डॉक्टर सिंगला ने आयुर्वेदिक पद्धति, डॉक्टर वसुधा वत्स डॉक्टर अंजु गुप्ता एवं डॉ मोनिका ने होम्योपैथी पद्धति तथा डॉक्टर चित्रलेखा एवं डॉक्टर यामिनी गुप्ता पंचकर्म विशेषज्ञों ने 335 रोगियों की जांच की एवं सभी का मुफ्त दवाइयां विशेषकर मधुमेह  से संबंधित दवाइयों का वितरण किया। इस अवसर पर 60 व्यक्तियों ने मधुमेह की निशुल्क जांच करवाई। कैंप में रितु सिंगला योग विशेषज्ञ द्वारा योग करना एवं विभिन्न बीमारियों में उचित योगासन करने के बारे में जानकारी दी। कैंप में औषधीय पौधों की प्रदर्शनी के द्वारा चिकित्सा लाभ के बारे में डॉक्टर अमित आर्य एवं डॉ तरुण प्रेमी द्वारा औषधीय पौधों की जानकारी एवं लाभ के बारे में जनसाधारण को जागरुक किया गया।  सीनियर सिटीजन क्लब की ओर से इस शिविर को लगवाने में बहुत सहयोग मिला एवं सीनियर सिटीजन कैंप लगाने  पर आभार प्रकट किया और इस तरह के कैंप भविष्य में भी लगाने का आग्रह किया।

https://propertyliquid.