Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरणन किया जा रहा है।

पंचकूला 8 मई-  आयुष विभाग द्वारा कोविड-19  महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरणन किया जा रहा है। इसके लिए 4 से अधिक टीमों का गठन किया गया है जो नियमित रूप से गोलियां बांटने का कार्य कर रही है। 

For Detailed News-

जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि प्रथम चरण में पुलिस विभाग के कर्मचारियांे एवं अधिकारियों को गोलियां वितरण करने का कार्य किया गया जो नियमित रूप से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे है। इसके अलावा पंचायत एवं विकास विभाग के कर्मियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों, पंचों, चैकीदारों तथा सफाई कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्वि करने के लिए गुडूची घन वटी का वितरण करने का खाका तैयार किया गया है। अब पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला तथा मोरनी खण्ड में गोलियां वितरित की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि रायपुर रानी खण्ड में डा. शशीकांत शर्मा, व पंचायत सचिव कमल मोहन को ग्राम पंचायत व पंचायत सचिव के माध्यम से गुडूची घन वटी बांटने का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार आयुष चिकित्सकों की टीमें रोगों से लड़ने की क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढे व गोल्डन मिल्क के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे है। इसी प्रकार पिंजोर, बरवाला, व मोरनी खण्ड में भी पंचायत सचिवों का भी सहयोग लिया जा रहा है। अब तक चलाए गए अभियान के तहत 4024 कर्मचारियों को गोलिंया बांटी जा चुकी है तथा जिला क सभी खण्डों में लगभग 1100 से अधिक कर्मचारियों को औषधी वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!