*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

आयुक्त एवं सचिव, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों में शिकायतों की करी समीक्षा, सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द निपटान के दिए निर्देश

गंभीरता से व तय समय सीमा में समस्याओं का निपटान करें अधिकारी-उपायुक्त

लंबित व रि-ओपन शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 19 सितंबर- सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री अमित अग्रवाल ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों पर विस्तार से चर्चा कर उनकी समीक्षा की व प्रदेश के सभी उपायुक्तों को शिकायतों का तय समय सीमा में निपटान करने के निर्देश दिए।  

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने इसके उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समाधान शिविर, सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 60 दिनों से अधिक पुरानी शिकायतों व लंबित तथा रि-ओपन शिकायतों का त्वरित गति से समाधान किया जाए ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पडे।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचकूला जिले की 4690 में से 4136 समस्याओं का निपटान किया गया, 396 को रद्द किया गया और 158 लंबित है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि सभी समस्याओं का गंभीरता से व तय समय सीमा में निपटान करें ताकि जिला प्रथम स्थान पर आ सके।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की मन्शा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करना सभी अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, एचएसवीपी के ईओ मानव मलिक, नगराधीश जागृति, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, डीएफएससी नितिन सिंगला, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, जन स्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, सिंचाई, खेल विभाग, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com