World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

आज पूरे देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर महाशिव रात्रि का आयोजन किया जा रहा है।

आज पूरे देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर महाशिव रात्रि का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला 21 फरवरी।  महाशिव रात्रि के पावन अवसर की बधाई देते हुए खटौली में आयोजित हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यह हमारी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता से जुड़ा त्यौहार है। आज पूरे देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर महाशिव रात्रि का आयोजन किया जा रहा है। 

विधानसभा अध्यक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का रीबन काटकर शुभारम्भ किया और कमेटी की ओर से कक्षा दसंवी एवं बारहवीं में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वालों को पुरस्कृत किया। उन्होंने दसवीं की छात्रा काजल, अंचल, दीक्षित एवं बारहवीं की छात्रा शिवानी, गुरदीप , निशु, राखी को अव्वल रहने पर सम्मानित किया। उन्होंने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया। एथलेटिकस आयुषी, सृष्टि, मीनाक्षी एवं योगा में सागर को जिला स्तर पर अव्वल रहने पर सम्मानित किया। 

श्री गुप्ता ने लोगों की मांग पर कहा कि खटौली से रिहोड तक सड़क मार्ग की कारपेटिंग का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। इसके अलावा खटौली में 45 लाख रुपए की लागत से शमशान घाट बनाने का भी कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खटौली से खेडी तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस पर लगभग 2.73 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने ग्रामीणों की अन्य मांगो को भी पूरी करने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर सेवानिवृत अधिकारी सितेन्द्र राणा, देव कंसल सहित अनेक ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।  जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, चैयरमैन अशोक शर्मा, गौतम राणा, सुनील सिंगला,, देशराज, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र बतौड, सुनील तलवार, सुशील सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!