*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

आज नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा की जाती है

News 7 World

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला

आज नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा की जाती है

आज नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा की जाती है आदिशक्ति श्री दुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी है माँ महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है।

नवरात्रि का आठवां दिन हमारे शरीर का सोम चक्र जागृत करने का दिन है सोमचक्र हमारे ललाट में स्थित होता है श्री महागौरी की आराधना से सोमचक्र जागृत हो जाता है इस चक्र से संबंधित सभी शक्तियां श्रद्धलुओं को प्राप्त हो जाती है।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

माँ महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त हो जाते है साथ ही माँ की भक्ति से हमे मन कि शांति भी प्राप्त होती है और हमारे सभी पाप कष्ट मिट जाते है । आज के दिन मां को नारियल का भोग लगाये । मां दुर्गा की सभी भक्तों पर दया दृष्टि बनी रहे।पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में नित्य प्रति जन जन के कल्याण के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है ।

Note :- Food being cooked at Parasmani Shiv Mandir for distribution among the needy by Gau Gras Seva members at Parasmani Shiv Mandir Sector 10 Panchkula

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!