आईटीआई पंचकूला में रोजगार मेले का हुआ आयोजन
रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने 92 विद्यार्थियों का किया चयन-मनदीप
पंचकूला, 26 जून- राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला के प्रांगण में आज मनदीप बेनिवाल के नेतृत्व में रोजगार मेले का आयोजन किया।
आईटीआई के प्रिंसीपल श्री बेनिवाल ने बताया कि आज इस रोजगार मेले में आईटीआई के लगभग 124 छात्रों ने भाग लिया। लगभग 92 छात्रों का विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया। श्री बेनिवाल ने चयन किए गए विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बताया कि जाॅब फेयर में गोदरेज, स्टील स्ट्रीप, नेक्टर लाईफ, नवादा, इंडिया सरकिट, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, फेडरल बैंक, एलआईसी, मैक्स लाइफ, इंफोसिस, एप्पल, जियो, टोरेंट फार्मा, डॉ. रेड्डीज, प्यूमा, रीबॉक, एयरटेल, अपोलो ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, इस प्लेसमेंट ड्राइव ने छात्रों को उनकी ताकत और कमजोरियों के बारे में भी विस्तार से बताया। जाॅब फेयर में लगभग 15 कंपनियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती चेतना, जीआई श्रीमती वनिता, श्री करण सिंह जेएपीओ, संदीप, सुमन, मुकेश, चंद्र व आईटीआई के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।