*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

आईटीआई पंचकूला में 29 जनवरी को रोजगार मेला

For Detailed

पंचकूला, 27 जनवरी – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला की प्रधानाचार्या गीता आर सिंह ने बताया कि राजकीय औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला में 29 जनवरी दिन बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के उपायुक्त मोनिका गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे और श्री संजीव शर्मा अतिरिक्त निदेशक कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग सम्मानित अतिथि होंगे।

प्रधानाचार्या ने बताया कि मेले में लगभग 35 कंपनियां भाग ले रही हैं। इसमें गोदरेज मोहाली, स्वराज मोहाली, एलिना ऑटो, नैक्टर लाइफ डेराबस्सी, स्टील स्ट्रीप्स लालडू इत्यादि और कुछ सरकारी विभाग भी भाग ले रहे हैं। लगभग 500 से अधिक छात्र/छात्राएं (दसवीं, बारहवीं, आई.टी.आई. पास आउट, स्नातक) इस जॉब मेले मे भाग ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस मेले में राजकीय आईटीआई पंचकूला, कालका एट बिटना, कालका एट बिटना (महिला) और रायपुररानी संस्थानों के सभी व्यवसायों के पासआउट विद्यार्थी व इसके अलावा रोजगार भवन में रजिस्टर्ड हुए विद्यार्थी भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए रोजगार का बडा अवसर है सभी छात्र अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com