*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

आई.टी.आई पंचकूला में 11 सितंबर को पीएम अप्रेंटिसशिप व प्लेसमेंट मेले का आयोजन

  • मेले में 20 कंपनिया ले रही हैं भाग

For Detailed


  • पंचकूला, 07 सितंबर।

  • राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पंचकुला के प्राध्यापक मनदीप बेनीवाल ने बताया कि कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निदेशक द्वारा जारी निर्देशानुसार 11 सितंबर को एक दिवसीय प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप/प्लेसमेंट मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में पंचकूला, मोहाली और चंडीगढ़ की 20 कंपनियां व संस्थान भाग ले रहे हैं जो अपनी जरूरतों व नियमों के हिसाब से आईटीआई पास विद्यार्थियों का चयन करेंगे। मेले में भाग लेने के इच्छुक किसी भी प्रतिभागी को इस विषय से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो वह सेक्टर -14 ,प्लॉट नंबर -7 पंचकूला स्थित संस्थान में आकर अथवा दूरभाष नंबर 0172-2583458 पर सम्पर्क कर इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है।

https://propertyliquid.com